पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक निवास पर सीबीआई ने रेड की है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों घर पर ही मौजूद हैं। वहीं इस मौके पर विधायक कुलदीप शर्मा और करण दलाल भी वहां मौजूद थे।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि ये बीजेपी की चाल है और जींद के चुनाव को देखते हुये सीबीआई की ये रेड करवाई गई है ताकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आज जींद जाने से रोका जाये। दरअसल आज कांग्रेस की जींद में रैली है जिसमें हुड्डा पिता पुत्र के अलावा तमाम कांग्रेस के बड़े नेता जुटेंगे। हालांकि अब देखना होगा कि सीबीआई की ये रेड कितनी देर तक चलती है और इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा वहां से बाहर निकल पायेंगे या नहीं। वहीं हुड्डा के जींद रैली में ना पहुंचने को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं।
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी रोहतक के इस हुड्डा निवास पर सीबीआई के छापे पड़ चुके हैं, लेकिन बताया ये गया कि सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं जिनकी सुनवाई पंचकुला में चल रही है।