हरियाणा में हुई ग्रुप-डी की भर्ती में जिन युवाओं की सिलेक्शन तो हो गई लेकिन जोईनिंग नहीं हुई , वो युवा चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। चंडीगढ़ पहुंचे इन युवाओं का कहना था कि एचएसएससी की ओर से जो रिजल्ट जारी किया गया था , उसमें 18218 उम्मीदवारों का नाम था।बाद में जो विभाग बांटे जाने की लिस्ट जारी हुई तो उसमें 16246 अभ्यर्थियों को ही जोईनिंग दी गयी है बाकि बचे 1976 अभ्यर्थियों को जोइनिंग नही दी गयी ।
इस मसले को लेकर ये लोग 22 जनवरी को एचएसएससी कार्यालय भी गये थे लेकिन वहां इन्हें कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। जिसको लेकर ये लोग मुख्यमंत्री से अपील करने चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गये जहां एक अधिकारी से हुई बातचीत से भी ये लोग संतुष्ट नहीं हुये। इनका कहना था कि अधिकारी ने भी गोलमोल जवाब दे दिया।
अब इन लोगों का कहना है कि ये सभी 25 जनवरी को जींद में इक्कठे होंगे और वहां सरकार से अपनी शीघ्र नियुक्ति की मांग करेंगे। इन लोगों का कहना है कि जींद चुनाव को लेकर सरकार के सभी मंत्री तो जींद में डेरा डाले हुये हैं इसलिये ये जींद जाकर अपनी बात उन तक पहुंचाना चाहते हैं।