Breaking News
Home / Breaking News / ग्रुप-डी में जोईनिंग ना होने से नाराज युवा 25 जनवरी को जुटेंगे जींद में, सरकार तक पहुंचायेंगे अपनी आवाज

ग्रुप-डी में जोईनिंग ना होने से नाराज युवा 25 जनवरी को जुटेंगे जींद में, सरकार तक पहुंचायेंगे अपनी आवाज

हरियाणा में हुई ग्रुप-डी की भर्ती में जिन युवाओं की सिलेक्शन तो हो गई लेकिन जोईनिंग नहीं हुई , वो युवा चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। चंडीगढ़ पहुंचे इन युवाओं का कहना था कि एचएसएससी की ओर से जो रिजल्ट जारी किया गया था , उसमें 18218 उम्मीदवारों का नाम था।बाद में जो विभाग बांटे जाने की लिस्ट जारी हुई तो उसमें 16246 अभ्यर्थियों को ही जोईनिंग दी गयी है बाकि बचे 1976 अभ्यर्थियों को जोइनिंग नही दी गयी ।
इस मसले को लेकर ये लोग 22 जनवरी को एचएसएससी कार्यालय भी गये थे लेकिन वहां इन्हें कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। जिसको लेकर ये लोग मुख्यमंत्री से अपील करने चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गये जहां एक अधिकारी से हुई बातचीत से भी ये लोग संतुष्ट नहीं हुये। इनका कहना था कि अधिकारी ने भी गोलमोल जवाब दे दिया।
अब इन लोगों का कहना है कि ये सभी 25 जनवरी को जींद में इक्कठे होंगे और वहां सरकार से अपनी शीघ्र नियुक्ति की मांग करेंगे। इन लोगों का कहना है कि जींद चुनाव को लेकर सरकार के सभी मंत्री तो जींद में डेरा डाले हुये हैं इसलिये ये जींद जाकर अपनी बात उन तक पहुंचाना चाहते हैं।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');