जींद चुनाव में ननद-भाभी का होगा आमना-सामना !
जींद चुनाव में पहले कहा जा रहा था कि इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला आयेंगे और इनेलो उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। अब जब उनकी पैरोल रद्द हो गई है तो इनेलो को झटका लगा है। अगर ओमप्रकाश चौटाला बाहर आते और प्रचार करते तो चुनाव की फिजा काफी बदल जाती। इनेलो का वोटर जो जेजेपी के साथ चला गया था उनमें से बहुत सारे वापस आ सकते थे। इनेलो को धक्का तो लगा लेकिन अब इनेलो ने ओमप्रकाश चौटाला की बेटी और अजय और अभय चौटाला की बहन अंजली सिंह को मैदान में उतार दिया है।
अंजली सिंह ने इनेलो के उम्मीदवार उमेद रेढू के पक्ष में प्रचार करना शुरू कर दिया है। अब प्रचार के दौरान अंजली सिहं का सामना अपनी भाभी यानि दुष्यंत और दिग्विजय की माता नैना चौटाला से हो सकता है। नैना चौटाला ने भी प्रचार की पूरी कमान संभाल रखी है। नैना चौटाला भावुक होकर लोगों से अपील कर रही हैं कि बच्चों के साथ अन्याय हुआ है।
जहां नैना चौटाला बेटों के साथ हुये अन्याय का हवाला देकर प्रचार में जुटी हैं वहां लोग ये भी सुनना चाहेंगे कि अंजली सिंह परिवार में हुये दोफाड़ के बारे में आखिर क्या बोलती हैं। कुल मिलाकर इनेलो और जेजेपी के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।