ग्रुप डी की भर्ती पर उठे सवाल- 60 नंबर पाने वाला छात्र मेरिट लिस्ट से बाहर- कोर्ट जाने की तैयारी
कुछ दिन पहले ही एचएसएससी ने ग्रुप डी के 18000 हजार युवाओं के चयन की लिस्ट जारी की है. जिसमें भिवानी के एक युवक ने सरकार पर धांधली कर चयन प्रक्रिया के आरोप लगाएं हैं। मामले की शिकायत युवक ने सीएम विंडो पर की है। भिवानी के गांव मंडाना के रहने वाले अजय ने एचएसएससी द्वारा ग्रुप डी का पेपर दिया था। अजय का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद जब ग्रुप डी का परिणाम घोषित किया गया. इस परिक्षा में करीब 18000 युवाओं का चयन हुआ, तो अजय के होश उड़ गए।
इस लिस्ट में एससी कैटेगरी के 60 अंक लाने वाले अभ्यर्थीयों का चयन हुआ था और 59 अंक वाले को वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। जिसके बाद अजय ने दावा किया है कि उसने परिक्षा में कुल 60 अंक प्राप्त किये हैं लेकिन उसका नाम चयन लिस्ट तो दूर वेटिंग लिस्ट में भी नहीं है। जिसके बाद परेशान अजय ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इस चयन प्रक्रिया में ना केवल धांधली हुई है, बल्कि बड़ा घोटाला भी किया गया है।
अजय का कहना है कि सीएम विंडो के माध्यम से उसने इस चयन प्रक्रिया की जांच की मांग की है. उसका कहना है कि वह मामले में जांच कराने में समर्थ नहीं है, लेकिन इस मामले में वह न्याय के लिए उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खट-खटाएगा।
अजय का कहना है कि उसके साथ जो हुआ है शायद ऐसा और कई लोगों के साथ भी हुआ होगा। अब देखना होगा कि अजय की मांग पर जांच होती है या नहीं और होगी तो इसे जांच की आंच कितनों को प्रभावित करती है।