पंजाब में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में अकाली दल की पूर्व एमएलए और मौजूदा कांग्रेस नेता बीबी राजविंदर कौर भागी एक एएसआई को धमकी दे रही है। बीबी राजविंदर कौर भागी हलका निहाल सिह वाला की पूर्व विधायक है। बीबी राजविंदर कौर भागी इस ऑडियो क्लिप में पुलिस चौकी दीनासाब में तैनात एक एएसआई को बोल रही है कि मैने तो तोता सिंह को कुछ नही समझा तू क्या है। पू्र्व विधायक बार बार कह रही है कि अगर राजनीति करने का शौक है तो वर्दी उतार कर मैदान में आ जाओ। पूर्व विधायक एएसआई पर उसके वर्करों को तोड़ने का आरोप लगा रही है।
दरअसल बीबी राजविंदर कौर अकाली दल की विधायक थी लेकिन पिछली बार टिकट ना मिलने से नाराज बीबी राजविंदर ने अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस ज्वाईन कर ली थी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो सत्ता का नशा तो होगा ही। कुछ समय पहले इसी तरह का एक वीडियो पुलिस कर्मचारी के साथ बहस करने का विधायक घुबाया का भी सामने आया था। वो भी काफी चर्चा का विषय बना था और अब जिला मोगा के निहाल सिंह वाला की पूर्व एमएलए राजविंदर कौर भागी का ऑडियो सामने आया है।