ओमप्रकाश चौटाला के बाद उनकी पत्नी स्नेहलता ने भी अपने पोतों के बारे में बुरा भला कहा है। स्नेहलता भी अस्वस्थ हैं और अस्पताल में दाखिल हैं। स्नेहलता ने कहा कि दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला ने अपने दादा का भी लिहाज नहीं किया। गोहाना रैली में जो किया वो सबके सामने है। दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की दादी ने कहा कि वो बहुत दुखी है।
ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता ने तो यहां तक कह दिया कि कल को अगर उसे कुछ हो जाये तो अजय चौटाला का परिवार उसके पास भी ना आये। कुल मिलाकर सोमवार को जो चौटाला और उनकी पत्नी का बयान आया है वो जेजेपी को जींद चुनाव में नुक्सान पहुंचा सकता है।
जींद उपचुनाव में दरअसल मुकाबला जबरदस्त है। मतदान के लिये एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में देखना होगा कि पार्टियों की ओर से एक दूसरे पर लगाये जा रहे आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार का वोटर पर क्या असर पड़ता है।