जींद उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जेजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है। जींद में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने आज ये घोषणा की। गुप्ता ने कहा कि जींद उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जेजेपी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला के लिये वोट मांगेगी। आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने से दिग्विजय चौटाला का इस चुनाव में पलड़ा भारी हो सकता है।
हम आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जींद का उपचुनाव लड़ने से मना कर दिया था। पार्टी ने लोगों से कहा था कि वो नोटा का बटन दबाकर ये साबित कर दें राज्य की कोई भी पार्टी काबिल नहीं है। वहीं अब आम आदमी पार्टी की ओर से जेजेपी का समर्थन करने का एलान कर दिया गया है।
इनेलो के दोफाड़ होने के बाद से ही ‘आप’ और जेजेपी के बीच समर्थन की चर्चा चल रही थी। हालांकि ‘आप’ ने फिलहाल जींद उपचुनाव के लिये ही ये समर्थन दिया है। इस मौके पर मौजूद जेजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष निशान सिहं ने कहा कि अभी दोस्ती हुई है अगर सबकुछ अच्छा रहा तो आगे भी ये दोस्ती जारी रहेगी।
जेजेपी को ‘आप’ का समर्थन मिलने के बाद इस चुनाव में फायदा मिल सकता है वहीं ये समर्थन दूसरी पार्टियों के लिये मुसीबत बन सकता है।