सड़क हादसे में महिला पुलिस कर्मी की मौत
फतेहाबाद के गांव धांगड के पास देर रात हुआ सड़क हादसा। हादसे मे फ़तेहाबाद की महिला पुलिस कर्मी राजबाला की मौत हो गई है। राजबाला और उसका पति आजाद सिंह हिसार से अपनी गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे फतेहाबाद की ओर कि अचानक पशु के सामने आ जाने के कारण हुआ एक्सीडेंट। हवलदार राजबाला की मौके पर ही मौत हो गई । मृतका के पति आजाद सिंह का हिसार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Report by- Sahil Rukhaya