जींद उपचुनाव में टेकराम कंडेला ने आखिरकार बीजेपी का साथ देने का एलान कर दिया है। पार्टी की ओर से क्या आश्वासन मिला है खैर ये तो धीरे – धीरे बाहर आयेगा, लेकिन कंडेला अब बीजेपी का गुणगान कर रहे हैं। हालांकि वो ये भी कह रहे हैं कि वो सभी पार्टियों से टिकट मांग-मांग कर थक गये हैं। कंडेला ने एक बड़ी बात कही है वो ये कि बीजेपी का साथ देना, ये उनका व्यक्तिगत फैसला है ये खाप का फैसला नहीं है। उन्होनें कहा कि खाप किसी का समर्थन नहीं करती और ना ही किसी का विरोध करती है।
बीजेपी ने पहले टिकट ना मिलने को लेकर नाराज चल रहे सुरेंद्र बरवाला को और अब टेकराम कंडेला को मना कर अपने कुनबे को बिखरने से काफी हद तक रोक दिया है।
टेकराम कंडेला का खाप पर वो प्रभाव नहीं रहा जो कभी हुआ करता था। दरअसल खाप पहले दो हिस्सों में बंट गई और अब खाप के लोग अपनी मर्जी से फैसला लेते हैं।
कुल मिलाकर जींद के दंगल में हर पार्टी ने दिन-रात एक कर रखा है। पार्टियों के नेता हर रोज नये-नये फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं कि फलाना नेता आज उनकी पार्टी में शामिल हो गया।
जींद चुनाव पर और अपडेट के लिये click करें www.themasla.com पर।