हिमाचल सरकार ने प्रदेश की नौकरियों में सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने को हरी झंडी दे दी है। नौकरियों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी ये आरक्षण दिया जायेगा। सरकार की कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हुई और और सहमति से इसको मंजूरी दे दी गई।
हालांकि इस आरक्षण के लिये नियम और गाइड लाइन अलग से तैयार की जायेगी। दरअसल कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार की ओर से स्वर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल लाया गया था जो कि राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गया है। वहीं हिमाचल से पहले कई राज्य सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देना लागू कर चुके हैं।