पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार सिद्दू ने कुछ हट कर किया है। दरअसल सिद्दू मोहाली के नजदीक छतबीड़ चिड़ियाघर पहुंचे थे तो वहां उनको एक जोड़ी पसंद आ गई। सिद्दू को जब चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि आप इस जोड़ी को गोद ले सकते हैं तो सिद्दू ने देर नहीं की और झट से उनको गोद ले लिया। दरअसल ये जोड़ी है चिड़ियाघर में मौजूद शेर अमन और शेरनी दीया। चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि गोद लेने के बाद सारा खर्च संबंधित व्यक्ति को देना पड़ता है। चिडिय़ाघर प्रशासन की ओर से स्पांसर राशि के साथ जानवर गोद लेने की स्कीम के बारे में भी सिद्धू को बताया गया। इसके तुरंत बाद सिद्धू ने दोनों को गोद लेने की घोषणा कर दी। अमन का रंग गोल्डन और दीया का रंग सफेद है।
चिडिय़ाघर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ने शेर और शेरनी को गोद लिया है। बंगाली टाइगर अमन की उम्र छह साल और दीया की पांच साल है। अधिकारी ने बताया कि इन दोनों के खाने-पीने, रहन-सहन पर सालाना चार लाख रुपये का ख़र्च आता है, जो कि नवजोत सिंह सिद्दू अब वहन करेंगे।
नवजोत सिंह सिद्दू पहले भी अपनी जेब से कई लोगों की सहायता कर चुके हैं। इस बार वो इंसानों के साथ- साथ जानवरों का रख- रखाव करने के लिये चर्चा में हैं।