हरियाणा के उन युवाओं को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है जिन्होनें हरियाणा पुलिस और ग्रुप-डी की परीक्षा दी है। ये कहना है एचएसएससी बोर्ड के सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज का। हर्षमोहन ने कहा कि दोनों नौकरियों के लिये परीक्षा और जांच हो चुकी है। ग्रुप-डी भर्ती के लिये करीब 13 लाख युवाओं ने परीक्षा दी है।
ग्रु-डी में 18 हजार पदों पर नियुक्ति की जायेगी जिसमें परिणाम आते ही 17 हजार की नियुक्ति कर दी जायेगी वहीं 1 हजार पदों पर नियुक्ति बाद में की जायेगी। इसके पीछे वजह ये है कि परिणाम में 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा जायेगा। वहीं हर्षमोहन ने बताया कि पुलिस की परीक्षा की जांच भी पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा। हर्षमोहन भारद्वाज ने प्रदेश में करीब 35 हजार नौकरियां देने का दावा किया।
प्रदेश के लाखों युवाओं ने हरियाणा पुलिस और ग्रुप-डी की नौकरी के लिये अप्लाई किया था और इसमें काफी पढ़े-लिखे युवाओं ने भी परीक्षा दी थी। इन सभी युवाओं को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।