जींद के उपचुनाव में दुष्यंत चौटाला रात को जब एक नु्क्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे तो जुबान लड़खड़ा गई। दुष्यंत ने बोलना तो था कि दिग्विजय चौटाला को मिले निशान कप प्लेट पर मोहर लगाना लेकिन बोल गये कि ऐनक के निशान पर मोहर लगा कर दिग्विजय सिंह को कामयाब करना। आप भी सुनिये कि क्या बोल गये दुष्यंत चौटाला……जब वो बोले कि ऐनक पर बटन दबाना तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दुष्यंत को इशारा किया तो दुष्यंत चौटाला संभले और फिर कप प्लेट का नाम लिया । दुष्यंत का ये वीडियो वायरल हो रहा है और हर कोई ये चर्चा कर रहा है कि क्या दुष्यंत का ऐनक के प्रति प्रेम अभी भी नहीं गया है। कोई कुछ और बोल रहा है। यहां सवाल ये है कि दुष्यंत की सभा में वीडियो बनाने वाला तो दुष्यंत का समर्थक ही होगा तो फिर दुष्यंत की इस गलती की वीडियो को वायरल क्यों किया गया। या फिर मसला कुछ और है।
Check Also
Spokesperson says process of disposal of property carried out in transparent manner under SARFAESI ACT
CHANDIGARH(Raftaar News Bureau) : Rubbishing the allegations made by Bir Davinder Singh for extending undue benefit …