बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्म दिवस के मौके पर हरियाणा के नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली में मुलाकात की और जन्म दिन की बधाई दी। मुलाकात के बारे में अभय सिंह ने बताया कि बसपा सुप्रीमो से उनकी हरियाणा की राजनीति को लेकर लम्बी बातचीत हुई जिसमें जींद उप-चुनाव की ताजा स्थिति से भी अवगत कराया गया। मायावती ने कहा कि वो जींद उप-चुनाव में गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
अभय सिंह ने बसपा सुप्रीमो के हवाले से कहा कि वो इस बात को लेकर गंभीर हैं कि आगामी लोकसभा/विधानसभा चुनावों में जीत के बाद एक मजबूत कृषि ऋणमाफी नीति बनाई जाएगी जिससे किसान व कमेरे के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाया जा सके।