Breaking News
Home / Breaking News / बिन्नू ढिल्लों और सरगुन मेहता पहली बार एक साथ आयेंगे नज़र, फिल्म का पोस्टर रिलीज

बिन्नू ढिल्लों और सरगुन मेहता पहली बार एक साथ आयेंगे नज़र, फिल्म का पोस्टर रिलीज

फिल्म ‘काला शाह काला’ का पोस्टर हुआ रिलीज, वेलेंनटाइन डे पर दिखेगी फिल्म

बिन्नू ढिल्लों इस बार एक अलग ही रूप में नज़र आयेंगे। जैसा कि फिल्म के नाम और पोस्टर से ही पता चलता है कि ये फिल्म कुछ हट कर है। अमरजीत सिंह और राकेश धवन की लिखी  इस फिल्म में सरगुन मेहता, बिन्नू ढिल्लों, जॉर्डन संधू , शहनाज गिल और राखी हुंदल मुख्य
किरदारों में नज़र आएंगे। इसके अलावा जतिंदर कौर, निर्मल ऋषि , अनिता देवगन, बी एन शर्मा, कर्मजीत अनमोल, हारबी संघा, प्रकाश घादू भी अच्छे किरदारों में नज़र आयेंगे। फिल्म के डायरेक्टर अमरजीत का कहना है कि ‘काला शाह काला’ एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें एक सामाजिक सन्देश भी है। ये फिल्म पहली बार सरगुन मेहता और बिन्नू ढिल्लों को बड़े पर्दे पर एक साथ लेकर आएगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए, ज़ी स्टूडियो के सी ई ओ शरीक पटेल ने कहा कि ये एक दिल छूने वाली कहानी है जिसमें एक बहुत ही ख़ास सन्देश है, मुझे उम्मीद है की दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद करेंगे।

फिल्म की मुख्य हिरोइन सरगुन मेहता ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि इस फिल्म को इस तरीके से बनाया जाये कि हर किसी को
अपने करीब लगे, ये एक फिल्म है जो प्यार के सही अर्थ दिखाएगी और दर्शकों के चेहरे पर एक मुस्कान लेकर आएगी। ये फिल्म इस बात को दुबारा ज़ाहिर करेगी कि प्यार सिर्फ सूरत के साथ नहीं होता बल्कि दिल से होता है। भले ही ये ज़ी स्टूडियो के साथ मेरी पहली फिल्म है पर ज़ी के साथ मेरा ताल्लुक पिछले 10 साल से है क्योंकि इस मनोरंजन की दुनिया में मैंने अपना पहला कदम ज़ी टीवी के शो के साथ रखा था।

वहीं बिन्नू ढिल्लों ने कहा कि हमारे समाज में चाहे लड़का हो या लड़की अपने दिखाने पर इतना ध्यान देते हैं कि ज़िन्दगी के असली मायने नज़र अंदाज़ हो जाते है। ये ऐसी कहानी है जिसके साथ काफी लोग जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। बिन्नू ने कहा कि मेरी भी ज़ी स्टूडियो के साथ पहली फिल्म है। हम आपको बता दें कि फिल्म ‘काला शाह काला’ दुनियाभर में 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');