कुछ समय पहले देश में मी-टू अभियान की बाढ़ सी आ गई थी। मी-टू अभियान के तहत कई निर्माताओं और मीडिया के लोगों के नाम सामने आये थे। कई निर्माताओं को काम मिलना बंद हो गया तो देश के राज्य विदेश मंत्री की तो कुर्सी ही चली गई। अब फिर एक नामी डायरेक्टर पर मी-टू के आरोप लगे हैं। ये डायरेक्टर हैं राजकुमार हिरानी। पिछले साल हिट फिल्म संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर इसी फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर ने रविवार को उनके खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाये।
असिस्टेंट डायरेक्टर के मुताबिक हिरानी ने पिछले साल मार्च से लेकर सितंबर तक उसे सेक्शुअली हैरेस किया था। महिला ने कहा कि उसने फिल्म के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा को इस बाबत मेल भी भेजा था। महिला ने कहा कि उस समय वो कुछ नहीं बोली क्योंकि उसकी नौकरी जाने का डर था।
वहीं इन आरोपों पर हिरानी का कहना है कि ये केवल उनकी प्रतिष्ठा को नष्ट करने के उदेष्य से ऐसा किया जा रहा है और ये आरोप झूठे हैं। वहीं फिल्म के को- प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा ने कोई बयान नहीं दिया है लेेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि वो उस महिला से दो बार मिली है और उसको सपोर्ट करने की बात कही है।