जींद के उपचुनाव में जेजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय चौटाला को चुनाव चिन्ह मिल गया है। दिग्विजय चौटाला को कप प्लेट का चिन्ह मिला है। आपको बता दें कि क्योंकि दुष्यंत चौटाला की पार्टी को अभी तक चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह अलॉट नहीं किया गया था तो दिग्विजय चौटाला को मजबूरन निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरना पड़ा था। आज जब उम्मीदवारों की ओर से नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिये गये तो दिग्विजय के खाते में कप प्लेट आया ।
देखना होगा जींद के इस उपचुनाव में हाथ का पंजा, कमल का फूल, ऐनक, कप प्लेट और ऑटो में से किस चुनाव चिन्ह पर सबसे ज्यादा ठप्पा लगता है।