जींद उपचुनाव पर पूरे हरियाणा की नजरें टिकी हैं। इस बीच बांगर के चौधरी और केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने पर बड़ा बयान दिया है।रणदीप सिंह सुरजेवाला को टिकट देने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को टिकट दिलवाना चाहती थी, जो कांग्रेस में है ही नहीं, लेकिन राहुल गांधी ने सुरजेवाला को टिकट देकर सही फैसला लिया है। वहीं बीरेंद्र सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस तो छोड़ दी है लेकिन कांग्रेस प्रेम अभी तक बरकरार क्यों है।
खैर ये राजनीति है और यहां कब क्या हो जाये कुछ पता नहीं इसलिए बीरेंद्र सिंह के इस बयान के पीछे भी राजनीति है। दरअसल बीरेंद्र सिंह ने ये बयान देकर हुड्डा पर चुटकी ली है।