श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक सिक्का किया जारी। गुरु गोबिंद सिंह जी की याद में स्मारक सिक्का जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का सिक्का सैंकड़ों सालों से हमारे दिलों पर चल रहा है। उन्होंने खालसा पंथ के जरिए पूरे देश को जोड़ने की कोशिश की।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा एसजीपीसी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल औऱ अकाली दल के कई नेता मौजूद रहे।