लोकसभा चुनाव 2019 बहुत नजदीक है। चुनाव को देखते हुये पीएम मोदी और राहुल गांधी ने चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राहुल गांधी दुबई पहुंचे तो एयरपोर्ट पर ही राहुल- राहुल के नारे सुनाई दिये और ना सिर्फ राहुल- राहुल के नारे बल्कि लोगों में राहुल के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देखने को मिला। आपको याद होगा ये सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होता है। पीएम बनने के बाद वो लगातार विदेशी दौरों पर रहे तो जहां भी गये विदेशों में बसे भारतीयों ने उन्हें खूब सर-आंखों पर बैठाया। पहले तीन साल तो मोदी जी का खूब क्रेज रहा लेकिन पीछे हमने देखा कि जब मोदी जी इंग्लैंड गये तो वहां पर उनका विरोध भी हुआ। उनको खिलाफ लोगों ने हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी की। अब जब चुनाव नजदीक हैं तो राहुल गांधी ने भी विदेशी दौरों पर जाना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले राहुल गांधी इंग्लैंड गये तो वहां एयरपोर्ट पर लोगों ने खूब उनके साथ सेल्फी ली। अब राहुल यूएई गये तो दुबई में भी उनके प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। राहुल ने वहां श्रमिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “मैं यहां अपने मन की बात नहीं कहने आया हूं, बल्कि आपके मान की बात सुनने आया हूं। राहुल ने कहा कि “अपने परिवारों को भारत में छोड़कर आप यहां उनके लिए कठिन परिश्रम करके कमाने आए हैं, मैं जो कुछ भी मदद कर सकता हूं वह करने को तैयार हूं।” राहुल वहां भारतीय प्रवासियों से मुखातिब हो रहे हैं और 2019 चुनाव को ध्यान में रख उनसे बात कर रहे हैं। मोदी की तरह राहुल को भी काफी तादाद में प्रवासी वहां पर सुनने पहुंच रहे हैं। इसका मतलब ये है कि राहुल गांधी को लोग प्रधानमंत्री उम्मीदवारी के तौर पर गंभीरता से ले रहे हैं। पहले मोदी जहां जाते थे तो मोदी – मोदी के बहुत नारे लगते थे लेकिन अब वो थोड़ा कम हो गया है। वहीं विदेश में राहुल-राहुल के नारे लग रहे हैं तो क्या समझा जाये।
राहुल देश के साथ साथ विदेश में बसे भारतीयों के सामने भी सीधा – सीधा पीएम मोदी को टारगेट कर रहे हैं । राहुल नोटबंदी-जीएसटी के साथ साथ देश में बढ़ रही असिहष्णुता और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पीएम को टारगेट कर रहे हैं। लोकसभा 2019 चुनाव का कांउटडाउन शुरू हो गया है। मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में रैली कर 2019 के लिये शंखनाद कर दिया है। वहीं राहुल गांधी ने अभी हाल में जीते राजस्थान में रैली कर चुनाव के लिये बिगुल बजा दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 मोदी बनाम राहुल ही होने जा रहा है। पिछले कुछ समय की बात करें या पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने वापसी की है जिसका श्रेय राहुल गांधी को भी जाता है। दरअसल राहुल गांधी की भी रणनीति है कि वो अगर मोदी को टारगेट करेंगे तो ही अगला चुनाव राहुल बनाम मोदी बना पायेंगे।
सर्व मित्र कम्बोज, मैनेजिंग एडिटर, ‘द मसला’