दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय चौटाला को जींद के उपचुनाव रण में उतारा है। आज दुष्यंत की ओर से औपचारिक एलान किया गया । जींद का उपचुनाव अब और भी ज्यादा रोचक हो गया है। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और जेजेपी के दिग्विजय के बीच मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों जाट बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। दोनों के आमने सामने होने से जाट वोट बंट जायेगा और इसका फायदा बीजेपी के उम्मीदवार ले सकते हैं ।
अब जींद का चुनाव दो स्टार उम्मीदवारों के मैदान में आने से और भी रोचक हो गया है। दरअसल सभी पार्टियां इस चुनाव को सेमीफाइनल मान रही हैं। सुरजेवाला औऱ दिग्विजय की जीत और हार तय करेगी कि अगली सरकार किसकी होगी। सुरजेवाला अगर बाजी मारते हैं तो अगले विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर वो भी मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी की रेस में होंगे। वहीं दिग्विजय चौटाला का ये पहला चुनाव है ऐसे में जेजेपी की ओर से भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जींद में हाल ही में दुष्यंत चौटाला ने बड़ी रैली कर सभी पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। देखना होगा कि दादा ओमप्रकाश चौटाला को पटखनी देने वाले रणदीप सुरजेवाला क्या पोते दिग्विजय को भी मात दे पायेंगे या नहीं।