पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुये जेड प्लस कर दिया गया है। वहीं कैप्टन सरकार की ओर से केंद्र को पत्र लिखकर CISF सुरक्षा की मांग की गई है। इसके अलावा एक बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी भी सिद्दू के लिये दी गई है।
पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से केंद्र को जो पत्र लिखा गया है उसमें कहा गया है कि सिद्दू जो कि अकाली दल पर लगातार आरोप लगा रहे हैं और राज्य के ड्रग माफिया औऱ माईनिंग माफिया के खिलाफ बोलते रहते हैं जिसको लेकर उनकी जान को खतरा हो सकता है। साथ ही उतरप्रदेश की हिन्दूं युवा वाहिनी की ओर से भी सिद्दू को धमकी दी गई है कि जो कोई भी सिद्दू का सिर काट कर लायेगा उसको एक करोड़ रूपया दिया जायेगा। इन सब बातों को देखते हुये सिद्दू को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।