जींद उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक। जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला को उतारा मैदान में। काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने तेज तर्रार प्रवक्ता औऱ कैथल से मौजूदा विधायक रणदीप सुरजेवाला पर भरोसा जताया है। सुरजेवाला की उम्मीदवारी के बाद जींद उपचुनाव में सारे समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं।
शाम को चर्चा थी कि कांग्रेस निर्दलीय विधायक और पूर्व कांग्रेसी नेता जयप्रकाश के बेटे को भी टिकट दे सकती है। दरअसल दिल्ली में सूबे के तमाम कांग्रेस के बड़े नेताओं की कई बार हुई मीटिंग के बाद आखिरकार सुरजेवाला के नाम पर सहमती बनी।