जींद विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख पार्टियों में से बीजेपी ने सबसे पहले अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने पूर्व विधायक हरिचंद मिढ़ा के बेटे कृष्ण मिढ़ा को टिकट दी है। कृष्ण मिढ़ा कुछ समय पहले ही इनेलो को छोड़ बीजेपी में शामिल हुये थे। उस समय तो यही लग रहा था कि बीजेपी मिढ़ा को ही उपचुनाव के मैदान में उतारेगी लेकिन कुछ दिन पहले बीजेपी को लगा कि मिढ़ा कमजोर उम्मीदवार हो सकते हैं तो बीजेपी ने इधर – उधर नजर दौड़ाई तो लगा कि पू्र्व मंत्री औऱ कांग्रेस नेता मांगे राम गुप्ता पर डोरे डाले गये। गुप्ता भी झटपट से दिल्ली की तरफ दौड़ लिये। दरअसल गुप्ता अपने पुत्र के लिये टिकट मांग रहे थे जो बीजेपी को गवारा नहीं था। इसी को लेकर मांगे राम गुप्ता का बीजेपी में शामिल होना होते होते रह गया। उसके पहले औऱ उसके बाद भी तकरीबन सभी पार्टियों ने गुप्ता से संपर्क किया।
गुप्ता के बाद भी बीजेपी ने काफी माथापच्ची की लेकिन कोई उम्मीदवार ना मिला तो आखिरकार मिढ़ा पर दाव खेलना ही बीजेपी को वाजिब लगा औऱ कृष्ण मिढ़ा को जींद के मैदान में उतार दिया। दरअसल हरिचंद मिढ़ा का यहां काफी रसूख था जिसकी वजह से वो लगातार दो बार यहां से जीते थे। बीजेपी पिछली बार यहां दूसरे नंबर पर रही थी और बहुत कम वोटों से हारी थी, जिसकी वजह से बीजेपी को लगा कि एक तो अपना वोट औऱ दूसरा मिढ़ा का वोट तो जीत पक्की। बीजेपी हर हाल में ये चुनाव जीतना चाहती है औऱ बीजेपी का पूरा नेतृत्व इस चुनाव में जोर लगा रहा है। देखना होगा कांग्रेस, इनेलो औऱ जेजेपी किन उम्मीदवारों पर भरोसा जताती हैं तभी पता चलेगा कि कौन बाजी मार सकता है।