हरियाणा में अकाली दल को बड़ी झटका लगा है। अकाली दल के एक मात्र विधायक ने जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह जो कि पिछले चुनाव में अकाली दल की ओर से विधायक चुने गये थे उन्होनें रविवार को अपने निवास स्थान पर अजय चौटाला की मौजुदगी में दुष्यंत चौटाला की नई पार्टी जननायक जनता पार्टी को ज्वाईन कर लिया। बलकौर सिहं ने अपने निवास पर पार्टी का झंडा भी लगा दिया।
दरअसल अकाली दल इस बार हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुका है। ऐसे में पार्टी के एक मात्र विधायक का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाना पार्टी के लिये बड़ा झटका साबित हो सकता है।