‘राम ‘ पार्टी की ओर से पवज जैन होंगे जींद विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी
राष्ट्रीय आज़ाद मंच (राम) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यव्रत ने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से पंजीकृत एक राजनीतिक दल है जिसने हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी हिस्सा लिया था और मौजूदा समय में पार्टी लगभग 11 राज्यों में अपने संगठन को विस्तार दे चुकी है । पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में भी भाग लेगी और क्योंकि पार्टी हरियाणा से रजिस्टर्ड है , इसलिए हरियाणा को मुख्य तौर पर अपनी कर्मभूमि मानती है और आने वाले जींद विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी हिस्सा लेगी इसके लिए कई महीने पहले से ही जमीनी तौर पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है ।
पार्टी ने घोषणा की पवन जैन जो कि पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं वह जींद का चुनाव पार्टी के प्रत्याशी होंगे । उन्होंने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा राम पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसके बाद प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव लड़ा जाएगा।