हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं। इस बार वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर को किये एक ट्वीट की वजह से निशाने पर आ गये हैं। दरअसल मनु भाकर ने एक ट्वीट कर कहा कि उनके जीते गोल्ड मैडल को लेकर जो हरियाणा के खेल मंत्री ने घोषणा की थी वो सच थी या फिर वो जुमला था इस ट्वीट में मनु ने अनिल विज को भी टैग किया था। इसके बाद अनिल विज ने ट्वीट कर मनु भाकर को माफी मांगने के लिये कहा कि इस खिलाड़ी को पब्लिक डोमेन में ऐसा नहीं लिखना चाहिये था। कुछ भी लिखने से पहले उसे खेल विभाग से जानकारी लेनी चाहिये थी।
अनिल विज के ये ट्वीट आने के बाद विज विपक्ष के साथ प्लेयर औऱ आम जनता के निशाने पर आ गये। मीडिया में भी अनिल विज औऱ मनु भाकर का मामला गर्माया रहा। दरअसल जुमला शब्द बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जुड़ा हुआ है औऱ इस शब्द को लेकर बीजेपी के नेता कई बार निशाने पर आ चुके हैं। वहीं अनिल विज इससे पहले भी अपने बयानो की वजह से कई बार विवादों में रहे हैं।