गुरदासपुर- देश के प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये बिगुल फूंक दिया है। मोदी ने इसकी शुरूआत पंजाब के गुरदासपुर से की है। पिंंछली बार भी यानि 2014 के लोकसभा चुनाव की शुरूआता भी मोदी ने यहीं से की थी। मोदी ने गुरदासपुर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने सिख समुदाय के वोटबैंक को ध्यान में रखते हुये कहा कि कांग्रेस के हाथ सिख समुदाय के खून से रंगे हैं। इतना ही नहीं मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।
दरअसल आने वाले समय में पीएम मोदी देश के कोने कोने में घूम घूम कर रैलियां करेंगे औऱ लोकसभा चुनाव की नींव रखेंगे। मोदी के नये साल की शुरूआत एक इंटरव्यू से शुरू हुई। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो मीडिया से बात नहीं करते। इस बार ये बीजेपी की स्ट्रेटजी कही जा रही है कि इंटरव्यू एक ऐसी एजेंसी को दिया गया जो कि सभी चैनल चलायें। खैर देखना होगा कि मोदी की गुरदासपुर रैली में कांग्रेस पर किये गये हमलों से बीजेपी को कितना फायदा पहुंचता है। गुरदासपुर में रैली इसलिये भी रखी गई क्योंकि अभी हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर के खुलने की घोषणा भारत औऱ पाकिस्तान की ओऱ से की गई है। मोदी ने पंजाब सरकार की ओऱ से किसानों की कर्जमाफी को भी ढकोसला बताया।