हिमाचाल के पालमपुर में नये साल के जश्न में लोगों ने खूब मनोरंजन किया। पालमपुर में हालांकि कई जगह पर नये साल के प्रोग्राम करवाये गये लेकिन ‘द बलिस’ में करवाये गये कार्यक्रम का अंदाज कुछ हटकर था। यहां पंंजाब की मशहूर कलाकार राखी हुंदल ने अपने गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां मौजूद लोगों ने भी राखी हुंदल के मशहूर गीतों पर जमकर डांस किया। राखी हुंदल ने अपने मशहूर गीतों घुंगरू, जट्टी द क्वीन, घैंट मुंडया, मुंदरां के अलावा सूफी औऱ हिंदी गीतों से समा बांध दिया। राखी हुंदल के अलावा प्रीत बोपाराय ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस प्रोग्राम की खास बात ये रही कि यहां सभी लोग परिवार के साथ नया साल मनाने के लिये पहुंचे थे। राखी हुंदल ने यहां अपने बैंड के साथ परफॉर्म किया और संगीत का हर रंग पेश किया।
वहीं ‘द बलिस’ के ऑनर औऱ कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार ने बताया कि पालमपुर में अकेले इस प्रोग्राम में कोई बड़ा कलाकार अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रहा है जिसको लोगों ने और खासकर परिवारों ने बहुत पसंद किया है। कार्यक्रम मे नाच गाने के साथ साथ खाने का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में एसडीएम पंकज शर्मा, सुनील नागपाल के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।