नये साल के मौके पर अमृतसर में करीब ढाई लाख लोगों ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। पूरा दिन हरिमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर कोई माथा टेक कर अपने नये साल की शुरूआत करना चाहता था। दरबार साहिब में ना सिर्फ देश से ही बल्कि विदेशों से भी काफी तादाद में लोग पहुंचे। अमृतसर पहुंचने वाले लोगों ने यहां गुरू का लंगर भी शका और आने वाले नये साल में शांति और सुख की कामना की। सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालु माथा टेकते रहे औऱ रोजाना की बजाये करीब चार गुणा श्रद्रालु माथा टेकने पहुंचे।
यहां पहुंचने वाले लोगों ने आसपास की ऐतहासिक जगहों का भी भ्रमण किया। यहां सारा दिन जलियांवाला बाग में भी लोग शहीदों को नमन करने के लिये पहुंचे। वहीं अटारी बॉर्डर पर भी लोगों का तांता लगा रहा।