टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक नया मुकाम हासिल किया है। भारत ने मेलबर्न पर करीब 38 साल बाद जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार 11 फरवरी, 1981 को ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर आठ टेस्ट खेले, जिनमें पांच हारे और दो ड्रॉ कराए। भारत ने रविवार को मेलबर्न के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वो चार मैच की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाई है। इससे पहले उसने 1977-78 में हुई सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने मैच में नौ विकेट लिए।
मेलबर्न के तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन ही बना पाया। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 89.3 ओवर में 261 बनाकर पवेलियन लौट गई। तो कुल मिलाकर इस टेस्ट सीरीज में भारत के जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वहीं बुमराह ने भारत के लिये एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।