Breaking News
Home / ज्योतिष / रविवार का दिन कैसा रहेगा

रविवार का दिन कैसा रहेगा

*आज का राशिफल*
*卐 गं गणपतये नमः 卐*

*टिप्स फॉर* 30-12-2018 रविवार

*एक प्रयास जिससे सबका मंगल हो*

*आज सर्वार्थ सिद्धि योग – अमृत सिद्धि योग – अति गंडा – मनसा योग – पद्मा योग – तिथि नवमी और चित्रा नक्षत्र*

*आज के योग के अनुसार* आज सूर्य पूजा करने के लिए उत्तम समय हे .. आज सुबह 8 बजे पहले सूर्य को अर्ध्य जरुर दे और अपने जीवन की खुशहाली के लिए सूर्य देव से प्रार्थना करे …

*किसी भी प्रकार का हवन करने के लिए आज शुभ दिवस नहीं हे*

*दिशा शूल* आज पश्चिम दिशा की और प्रवास ना करे

*आज का मंत्र लेखन* – आज *ॐ सूर्याय नमः* मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

*आज क्या करे* – आज हेल्थ इम्प्रूवमेंट के लिए ध्यान दे, नए वस्त्र धारण करे, क्रिएटिव एक्टिविटी करे, आध्यात्मिक कार्य करे…

*आज क्या ना करे* – आज किसी भी चीज के मूल में ना जाये, किसी भी कार्य में संशोधन ना करे …

*आज कहा जाना शुभ रहेगा* – आज मन भावन जगह पर गुमने जाए ..

*आज का राहू काल* आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

*भोजन उपाय* – आज मनभावन भोजन करे ..

*दान पुण्य उपाय* – आज गुड का दान करे …

*वस्त्र उपाय* – आज स्वेत वस्त्र धारण करे परन्तु काले रंग के वस्त्र ना धारण करे ..

*वास्तु उपाय* – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

*सावधानी रक्खे* – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें *नेत्र रोग* की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

*30 दिसंबर जिनका जन्म दिन हे* और जनकी शादी की सालगिराह हे वह आज लाल गाय को गुड खिलाये …

#₹#₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

आज का राशिफल

दिनाँक 30/12/2018
मेष
आज सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से सम्पर्क फायदेमंद होगा। आज अधिकारी या बड़े लोगों से बातचीत में सावधानी रखें।
शुभ रंग- ग्रे शुभ नंबर- 9

वृष
आज कई सुनहरे अवसर मिलने वाले हैं और सफलता आपके क़दम चूमेगी। सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ेगा। प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी।
शुभ रंग- सफ़ेद शुभ नंबर- 7

मिथुन
आज आपको किसी निवेश में फायदे की ख़बर मिल सकती है। नौकरी से जुड़ी कोई बात भी आपको खुश कर सकती है। बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
शुभ रंग- नीला शुभ नंबर- 5

कर्क
आज आप अपने लक्ष्य की तरफ स्वाभाविक रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बिज़नेस में नए पार्टनर भी बन सकते हैं। आपके जो काम अटके हुए थे उन्हें पूरा कर लेंगे।
शुभ रंग- क्रीम शुभ नंबर- 6

सिंह
आज आप नए लोगों से मुलाकात करेंगे, जिससे घर का माहौल हंसी-खुशी वाला रहेगा। जॉब के नए ऑफर मिलेंगे।
शुभ रंग- पीला शुभ नंबर- 8

कन्या
आज बिज़नेस में किसी अनुभवी की सलाह के बाद निवेश करने का विचार करें। करियर में तरक्की के योग बने रहे हैं। घर के बच्चों की चिंता लगी रहेगी।
शुभ रंग- हरा शुभ नंबर- 4

तुला
आज बिज़नेस में नए प्रपोजल मिलेंगे, जो आगे चलकर आपको बहुत बेनीफिट देने वाले होंगे। आपका फ्रेंड सर्किल बढ़ेगा। आज आप घर के डेकोरेशन के लिए शॉपिंग करेंगे।
शुभ रंग- गुलाबी शुभ नंबर- 2

वृश्चिक
आज प्रॉपर्टी से जुड़े मसलों को लेकर कोई फैसला न लें। धन की हानि हो सकती है। मेहनत करने से पीछे न हटें।
शुभ रंग- पीला शुभ नंबर- 1

धनु
आज जीवन में सुखद और पॉजिटिव बदलाव आ सकता है। अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भी आज का दिन अच्छा है। आपका आत्मबल आपके लिए सफलता की कुंजी साबित होगा।
शुभ रंग- मेरुन शुभ नंबर- 3

मकर
आज करियर के सितारे बुलंद रहेंगे। आज आप पारिवारिक विवाद सुलझाएंगे। बच्चों की कामयाबी से खुश रहेंगे।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 5

कुंभ
आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। आज परिवार के साथ मौज-मस्ती करेंगे। योजनाओं में गोपनीयता बनाएं रखना बेहतर होगा।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 2

मीन
आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपके मन में किसी की मदद करने का भाव रहेगा। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आएगी।
शुभ रंग- गहरा नीला शुभ नंबर- 9

डॉक्टर नारायण आचार्य ज्योतिर्विद्

About admin

Check Also

Government provides seventeen types of scholarships for encouraging students for study

Chandigarh, (Raftaar News Bureau) To ensure the education for the children and to encourage them …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');