बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले इतवार यानि 30 दिसम्बर को होगा। सीजन 12 के फिनालें में अगर टक्कर है तो वो श्रीसंत,दीपिका कक्कड़ औऱ दीपक ठाकुर के बीच लग रही है। इस सीजन में श्रीसंत औऱ दीपिका कक्कड़ की बोंडिग शुरू से ही अच्छी रही है। वहीं दीपक ठाकुर ने बिहार के एक गांव से होते हुये भी अपनी धाक जमाई है।
हालांकि फिनाले में हरियाणा के रोमिल चौधरी औऱ टीवी कलाकार करणवीर बोहरा भी फिनाले में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं ये थोड़े कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं। सीजन 12 के फाईनल में डांस का तड़ाक भी लगेगा। फिनाले में पहुंचे सभी प्रतिभागियों के डांस करने की संभावना है।