हिसार में स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर आम जनता में डर बना हुआ है। इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित हैं। वहीं हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी मांगी है। सांसद चौटाला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे पत्र के माध्यम से स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने के कारणों के साथ साथ अब तक इससे हुई मौतों और मरीज़ों की संख्या और इसके रोकथाम के लिये विभाग की तरफ से क्या क्या इंतजाम किए गए है। सांसद ने पत्र के संदर्भ में सम्बंधित विभाग से आगामी तीन दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है। इसके साथ यह भी जानकारी देने के निर्देश दिए है कि कंही इस मामले में विभाग की लापरवाही तो नही है, और इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम के लिये सामान्य हस्पताल में विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और उपकरण भी है या नही।
सांसद चौटाला ने अपनी तरफ से पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है कि अगर इस बीमारी से निपटने के लिये विभाग को दवाएं और उपकरण खरीदने के लिये बजट की जरूरत है तो उन्हें इस सम्बंध मे अवगत करवाये, वे स्वंय सांसद निधि कोष से इसके लिए बजट जारी कर देंगे। इसके साथ साथ युवा सांसद ने विभाग को निर्देश जारी किए है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कॉलेजों और स्कूलों में जाकर इस बीमारी के लक्षण बताने के साथ इसके फैलने के कारण और उपचार के बारे में सब को जागृत करें।