अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फॉरेन मामलों को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं। ट्रम्प हमेशा अपने दिल की सुनते हैं। बुधवार को इराक पहुंचे ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ने दुनिया में शांति का ठेका नहीं ले रखा सभी देशों को शांति औऱ सोहार्द बनाये रखने के लिये अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिये। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका पुलिस की भूमिका नहीं निभा सकता।
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका पर सारी दुनिया का बोझ नहीं डालना चाहिये। ट्रम्प ने कहा था- हम नहीं चाहते कि कोई अन्य देश हमारा इस्तेमाल करे या फिर हमारी मिलिट्री उनकी रक्षा करे। आईएसआईएस की हार हो चुकी है। सीरिया से फौज को वापस लौटना ही चाहिए। ट्रम्प ने पिछले हफ्ते ही सीरिया से फौज बुलाने का अचानक ऐलान किया था। सीरिया में रह रहे 2 हजार अमेरिकी सैनिक धीरे-धीरे घर लौटना शुरू हो गए हैं। हालांकि ट्रम्प के इस फैसले के विरोध में रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस इस्तीफा दे चुके हैं।