2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के बीच वार पलटवार औऱ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। वीरवार को देश के प्रधानमंत्री हिमाचल में थे। हिमाचल की बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम कांगडा जिले के धर्मशाला में रखा गया था। इस मौके पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि देश को लूटने वालों को देश के चौकीदार से डर लगने लगा है और वो उसे गालियां देने में लगे हैं। मोदी ने कहा लेकिन चौकीदार चोरों को छोड़ने को तैयार नहीं औऱ साथ ही चौकीदार सोने को भी तैयार नहीं है।
दरअसल राहुल गांधी पीएम को चौकीदार कहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते । राहुल लगातार पीएम को चौकीदार कह रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब तो एनडीए की सहयोगी पार्टी शिव सेना प्रमुख ने भी मोदी को चौकीदार कहा है। जिसको लेकर मोदी ने हिमाचल से उनको करारा जवाब दिया है। हिमाचल सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार , सांसद अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।