बॉलीवुड के मशहूर विलेन और हासय कलाकार कादर खान की हालत नाजुक बनी हुई है। कादर खान को वेंटीलेटर पर रखा गया है। कादर खान इस वक्त कनाडा में हैं औऱ पिछले काफी समय से कादर खान बिमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि कादर खान पिछले कई सालों से कनाडा में ही अपने बेटे-बहू सरफराज और शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। परिवार वालों के मुताबिक कादर खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है।
बताया जा रहा है कि कादर खान ने बात करना भी बंद कर दिया है। कादर खान ने बॉलीवुड में एक अलग तरह की पहचान बनाई थी। पहले वो विलेन के तौर पर हिट रहे तो बाद में उन्होनें फिल्मों में कॉमेडी करना भी शुरू कर दिया था। कॉमेडी में भी कादर खान ने अलग शाप छोड़ी थी।