विधानसभा सत्र शुरू होने से नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि सेशन का समय बेहद कम है और सेशन को लंबा होना चाहिए था। सरकार केवल अपना एक बिल पास करवाने के लिए विधानसभा सत्र बुला रही है। अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें कोई फोन मुख्यमंत्री की तरफ से नहीं किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि सभी नेताओं से बात करके एक दिन सत्र की अवधि रखी गई है।
वहीं इस पर निर्दलीय विधायक जय प्रकाश ने सीएम से सवाल किया कि किन लोगों से बात की थी सत्र की अवधि को लेकर । जिस पर सीएम ने जवाब दिया और कहा कि इस बात को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है ।सीएम ने कहा कि इस बारे में वर्बली मेरी बात हुई थी। वहींं सीएम ने कहा जितनी जल्दी हो सके अगला सत्र ये शिफारिश हम करेंगे ।