हरियाणा के किसानों के अब ट्यूबवेल कनैक्शन मिल सकेंगे । ये घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में की। मुख्यमंत्री ने जनवरीए 2014 के बाद से लम्बित कृषि नलकूपों के सभी कनैक्शन के डिमांड नोटिस 31 मार्च 2019 तक जारी करने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार एक जनवरीए 2014 के बाद के करीब 44 हजार लम्बित कृषि नलकूपों के लम्बित कनैक्शनों के डिमांड नोटिस 31 मार्चए 2019 तक जारी होने से अगले छरू महीनों में नलकूप कनैक्शन दे दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा की सौर ऊर्जा नीति को देखते हुए लोग सौर ऊर्जा प्रणाली लगवाने की ओर दिन.प्रतिदिन आकर्षित हो रहे हैं। 50 हजार नये सौर ऊर्जा कनैक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया हैए जिसमें 15 हजार कनैक्शनों के टैण्डर जारी हो चुके हैं। कृषि नलकूपों पर सौर ऊर्जा से 30 प्रतिशत खपत कम होती है।
दरअसल ये चुनाव का आखिरी साल है औऱ ऐसे में सरकार किसानों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती। चुनाव के देखते हुये सभी पार्टियां किसानों के कर्जे माफ करने का वादा कर रही हैं ऐसे में खट्टर सरकार ने भी किसानों को लुभाने के लिये ये एलान किया है।