भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में श्री गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसी को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सोने औऱ चांदी के सिक्के तैयार करवाये गये हैं। ये सिक्के अगले साल यानि 2019 के पहले हफ्ते से ही संगत को मिलने लगेंगे। ये सिक्के इसी साल गुरूपर्व पर जारी किये गये थे। ये दो तरह के सिक्के हैं जो कि पांच और दस ग्राम के हैं। एसजीपीसी का कहना है कि सिक्कों का रेट उस समय के सोने और चांदी के रेट के अनुसार होगा।
एसजीपीसी के मुताबिक इन सिक्कों पर हालमार्क का निशान भी होगा। ये सिक्के 24 कैरेट के हिसाब से तैयार करवाये गये हैं। जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में ही धर्म प्रचार कमेटी दफ्तर में ही काउंटर खोले जायेंगे जहां से संगत ये सिक्के खरीद सकते हैं।