न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने क्रिकेट की दुनिया में कमाल कर दिया है। ट्रेंट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ट्रेंट 11 गेंद में ही 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं। ये कमाल उन्होनें श्रीलंका के खिलाफ किया है। ट्रेंट तेज गेंदबाज हैं और कई बार उन्होनें बल्लेबाजों को परेशान किया है। ट्रेंट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में कुल 6 विकेट लिए। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। बोल्ट ने केवल 16 रन के अंदर ही श्रीलंका के बाकी छह विकेट गिरा दिए। उनके अलावा टिम साउदी ने तीन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिए।
बोल्ट ने श्रीलंका के रोशन सिल्वा , निरोशन डिकवेला , दिलरूवान परेरा , सुरंगा लकमल , दुष्मंथ चमीरा और लाहिरू कुमारा को अपना शिकार बनाया। क्रिकेट की दुनिया में ये एक बड़ा रिकॉर्ड है और किसी भी गेंदबाज के लिये इसे तोड़ना आसान नहीं होगा।