हिमाचल में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंचे। इस मौके पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में एक साल की सरकार के कामों का गुणगान किया। जयराम ठाकुर पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि विकास की दृष्टि से प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल अच्छा रहा है। ठाकुर ने विकास में सहयोग देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया। जयराम ने दावा किया कि सरकार प्रदेश को शिखर तक ले जाने और देश में नंबर वन राज्य बनाने की हरसंभव कोशिश करेगी। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का प्रदेश के विकास के लिए और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आभार जताया।
एक साल के उपलक्ष्य में हुई इस रैली में पीएम मोदी के अलावा प्रदेश का मंत्रीमंडल, विधायक औऱ पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे।