पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में 7 साल की सजा की सजा के साथ – साथ 25 लाख डॉलर यानि 175 करोड़ रुपया जुर्माना भी लगाया गया है। सजा के साथ ही उनकी संपति जब्त करने के आदेश भी दिये गये। पुलिस ने नवाज शरीफ को कोर्ट रूम से ही हिरासत में ले लिया था। दरअसल अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही कोर्ट की ओर से ये सजा सुनाई गई। हालांकि एक अन्य फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंटस मामले में नवाज को बरी कर दिया गया। वहीं कोर्ट के फैसले के खिलाफ नवाज के समर्थकों ने राजधानी में प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार के तीन केस थे। एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज केस, अल-अजीजिया स्टील मिल्स केस औऱ फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट केस। जवाबदेही कोर्ट पहले ही एक केस में शरीफ को 11 साल की सजा सुना चुकी है औऱ एक केस में अब बरी कर दिया गया है। इस सजा के बाद नवाज शरीफ औऱ उसके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है।
Check Also
नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त …
दिल्ली, 17 जुलाई (रफ्तार न्यूज संवाददाता) : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …