अयोध्या विवाद पर अब देश में राजनिति भी गर्मा गई है। सत्ता में बैठी बीजेपी पर संघ औऱ बाबाओं का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है कि जल्द से जल्द इस मसले का हल निकाला जाये। वहीं इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अब सुनवाई 4 जनवरी को होगी। आपको याद होगा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन को राम लला, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बराबर बांटने का फैसला सुनाया था। वहीं उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करीब 14 अपील दायर की गई थी। अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई औऱ जस्टिस एसके कौल की बेंच के सामने ये केस लिस्ट किया गया है। ये बेंच इस मामले से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के लिये तीन जजों की एक अलग बेंच गठित करेगी। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या विवाद पर रोज सुनवाई करके जल्दी फैसला सुनाना चाहिये। वहीं विपक्ष में बैठी पार्टियों का कहना है कि अब जब चुनाव नजदीक है तो बीजेपी जानबूझकर इस मसले को गर्माना चाहती है।
Check Also
Punjab’s 38 IAS and 16 IPS officer appointed as Election Observers for poll-bound five states: CEO Dr. Raju
Chandigarh, (Raftaar News Bureau) Election Commission of india today appointed 38 IAS as general Observers and 16 …